scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन का एक पोस्टर विवादों में आ गया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पोस्टर में की गई अपील को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस पोस्टर को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है
पुलिस ने इस पोस्टर को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है

Advertisement

दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन का एक पोस्टर विवादों में आ गया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पोस्टर में की गई अपील को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है.

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने बवाना उपचुनाव के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय को लुभाने के लिए एक पोस्टर छपवाया है. जिसमें एक तरफ उनकी तस्वीर लगी है और दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की.

इस पोस्टर को 'कौम के नाम मंत्री इमरान हुसैन का पैगाम' नाम दिया गया है. जिसमें मंत्री की तरफ मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की गई है. पोस्टर में कहा गया है कि हमारे वोटों में फूट पड़ने का अंजाम क्या होता है, ये सबने यूपी में देख लिया.

Advertisement

poster

इसी तरह से इस पोस्टर में मुसलमानों के डर की बात की गई है. और बार बार आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील की गई है. ये पोस्टर लगातार चर्चाओं में था. अब इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें कहा गया है कि साम्प्रदायिक आधार पर वोट मांगना चुनाव संहिता का उल्लंघन है.

हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

 

Advertisement
Advertisement