दिल्ली के बेगमपुर इलाके में 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की की हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने इलाके में बैरिकेड लगाए हैं. पीड़ित के परिवार से मीडिकर्मियों के भी मिलने पर मनाही है.मामला शुक्रवार की शाम का है. बताया जा रहा है कि लईक नाम का शख्स नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था. उसने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. लड़की ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया. इस बात से आरोपी नाराज हो गया.
शुक्रवार को जब लड़की के मां-बाप घर पर नहीं थे तो लईक लड़की के घर पहुंचा और हथौड़े से लड़की पर कई वार कर फरार हो गया. लड़की को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ कोई यौन उत्पीड़न नहीं किया गया है. उसकी हत्या की गई है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि लईक और लड़की के बीच पिछले 5 साल से दोस्ती थी और लड़की के परिवारवालों से लड़के के अच्छे संबंध थे. शुक्रवार की शाम लईक लड़की के घर गया था लड़की के माता पिता घर पर नहीं थे लेकिन लड़की का कजिन और छोटा भाई घर पर थे, सबने एक साथ खाना भी खाया था. खाना खाने के बाद लईक ने लड़की से शादी करने की बात कही जिसको लेकर दोनो में विवाद हो गया. इसी विवाद में लईक ने लड़की के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया जिससे लड़की की मौत हो गई.
पुलिस को हत्या होने की जानकारी मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था जबकि कमरे में काफी खून पड़ा हुआ था. पता चला कि किशोरी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची.डॉक्टरों ने किशोरी को मृत बताया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.