दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में महिला पत्रकार से लूट और हमले के मामले में भले ही एक सब-इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड हो गए हों. लेकिन पत्रकारों के खिलाफ लूटपाट के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं.
अब दिल्ली में पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास आज तड़के करीब 4:30 बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार की मां से बैग छीनने की कोशिश की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Delhi: Three bike-borne miscreants tried to snatch a bag from mother of a journalist near Madipur metro station in Punjabi Bagh police station area at around 4:30 am today. pic.twitter.com/SLw8tXbz3s
— ANI (@ANI) September 27, 2019
इससे पहले रविवार को दिल्ली के सीआर पार्क में एक महिला पत्रकार से शाम लगभग 6 बजे के करीब स्नैचिंग का शिकार हो गई. लूट के दौरान महिला पत्रकार घायल हो गई थी . पत्रकार दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक ऑटो-रिक्शा से जा रही थीं, जब उस पर हमला किया गया. बदमाश पत्रकार का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए थे.
पत्रकार से लूट और हमले के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया. वारदात के बाद मौके पर जल्दी नहीं पहुंचने की वजह से इन तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया. केस की जांच के लिए इलाके के कई सीसीटीवी खंगाले गए हैं. एक सीसीटीवी में स्नैचर बाइक पर वारदात के बाद जाते हुए दिख रहे हैं. पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है.
कब रूकेंगे ऐसे वारदात?
हाल ही में दिल्ली में स्नैचिंग के कई मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले हरिनगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला चेन स्नैचिंग का शिकार हो गई थी. बदमाशों ने महिला के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया. महिला अपने घर के नीचे से झाड़ू खरीदने निकली थी कि तभी मौका पाकर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके गले से चेन छीन ली.
इसके अलावा सदर बाजार इलाके में भी एक महिला चेन स्नैचिंग के दौरान सड़क पर गिर गई और कार के नीचे आ गई. अगर कार सवार ने ऐन मौके पर कार नहीं रोकी होती तो कार महिला के ऊपर चढ़ जाती. बढ़ती घटनाओं के बीच दिल्लावासी अब दिल्ली पुलिस से इस सवाल का जवाब चाहते हैं कि राजधामी में आखिर लूट की वारदात कब थमेगी.