दिल्ली में एक बाइक शोरूम में तैनात सुरक्षा गार्ड को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. सुबह गार्ड की लाश शोरूम के अंदर से बरामद हुई. शोरूम से एक स्कूटी भी गायब थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
हत्या और चोरी का यह मामला दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके का है. जहां हीरो बाइक का एक शोरूम है. रात में वहां सुरक्षा गार्ड रहता है. बीती रात भी गार्ड अपने काम पर आया था. शोरूम का ताला बंद था. बाहर गार्ड रोज की तरह चौकीदारी कर रहा था.
जब सुबह शोरूम के मालिक और स्टाफ के लोग वहां पहुंचे तो शोरूम का ताला टूटा हुआ पाया. जब वे लोग अंदर दाखिल हुए तो देखा कि वहां शोरूम के सुरक्षा गार्ड की लाश पड़ी थी. लाश देखकर सबके होश उड़ गए.
फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गार्ड का शव कब्जे में ले लिया. गार्ड के शरीर पर चोट के कई निशान थे. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने शोरूम में जांच पड़ताल के दौरान पाया कि वहां से एक स्कूटी भी गायब है. साथ ही शोरूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर भी बदमाश अपने साथ लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.