राजधानी दिल्ली में चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली से एक बार फिर दो महिलाओं की चोटी कटने की खबर आई है. इस बार इन घटनाओें को अंजाम दिया एक काली छाया ने. इन मामलों को सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
मामला दिल्ली के तिगड़ी इलाके का है. जहां सुषमा नामक एक 35 वर्षीय महिला का दावा है कि एक काली छाया ने उसकी चोटी काट दी. महिला ने बताया कि एक दिन पहले उसे दो काली छाया दिखाई दी थीं. अगले दिन अचानक ने दोनों काली छाया उसके घर में आई उसके बाल खींचकर ले गई. इस घटना के बाद वह बेहोश हो गई. होश आने पर उसने पाया कि उसकी चोटी कटी हुई थी. अब सुषमा और उसके परिजन खौफ में हैं.
दूसरी घटना सुषमा के पड़ोस में रहने वाली 50 वर्षीय शबाना प्रवीन के साथ हुई. शबाना के मुताबिक, वह अपने कमरे में बैठी थी तभी दो काली छाया आई और शबाना को पीटना शुरु कर दिया. उसके बाद छाया ने शबाना के हाथ पर काटा और वहां से चली गई. तभी शबाना ने देखा कि उसकी चोटी कटी हुई वहीं पड़ी थी. इस घटना से पूरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ है.
एक साथ दो घटनाओं के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. चोटी कटने की खबर काफी समय से आ रही हैं, लेकिन अभी तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर चोटी कौन काट रहा है. अफवाहों से लोगों में काफी दहशत है. बीते दिनों, दिल्ली पुलिस ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए हैं.