दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में एक और खुलासा हुआ है. पुलिस की मुताबिक, जांच में साफ हो गया है कि बुराड़ी के घर में जो कुछ हुआ उसमें बस ये 11 लोग ही शामिल हैं. किसी बाहर के व्यक्ति का कोई लिंक नहीं है. किसी तरह की कोई बाहरी साजिश सामने नहीं आई है.
मृतकों में से एक प्रियंका भाटिया के मंगेतर से पुलिस ने दोबारा बंद कमरे में करीब तीन घंटे की पूछताछ की. उन्होंने बताया कि उन्हें परिवार के किसी भी रीति- रिवाज में शामिल होने के बारे में नहीं पता.
पुलिस के सूत्रों ने अनुसार, कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी, इंटरनेट रिकार्ड और मामले से जुडे सभी लोगों से पूछताछ में कुछ सामने नहीं आया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की संभावना नहीं है. किसी बाबा या तांत्रिक का रोल नहीं है. यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है. पुलिस फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, मौत की वजह एंटी मार्टम हैंगिंग आई थी. शरीर में किसी तरह का जहर नहीं मिला. किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं है.
वहीं पुलिस को प्रियंका की पर्सनल डायरी भी मिली है, जिसमें उसने अपनी फैमिली के बारे में लिखा था. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका की भी एक पर्सनल डायरी मिली है, ये डायरी करीब 8-10 साल पुरानी है. जिसमें वो अपनी फैमिली के लोगों के बारे में पर्सनल विचार लिखती थी. जिस भी शख्स के बारे में वो लिखती थी, उसकी बकायदा फोटो भी लगाती थी.
साथ ही परिवार में जिसका भी जन्मदिन होता उसकी फोटो भी लगाती थी. डायरी में एक लड़के का जिक्र भी है जो प्रियंका के साथ ही मॉडल टाउन इलाके में उसी की क्लास में पढ़ता था. ये लड़का प्रियंका का खास स्कूल का दोस्त था. उससे वो प्यार भी करने लग गई थी. उसके परिवार को अपना परिवार समझने लगी थी. लेकिन जब परिवार को पता लगा तो वो उससे अलग हो गई. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले का इस डायरी से कोई लेना नजर नहीं आ रहा है.