दिल्ली का बुराड़ी इलाका पिछले कई दिनों से भाटिया परिवार के सामूहिक आत्महत्या कर लेने की वजह से चर्चाओं में बना हुआ था. लेकिन अब एक आपत्तिजनक पोस्टर की वजह से बुराड़ी फिर से चर्चाओं में आ गया है. ये पोस्टर पूरे इलाके में चस्पा किए गए हैं. जिनका संबंध कश्मीर से है.
बुराड़ी के कई हिस्सों में लगे इन पोस्टरों में लिखा गया है कि कश्मीरी जिहादी मुसलमानों को पाकिस्तान भगाओ और पीड़ित कश्मीरी हिंदुओं को बसाओ. खुद को स्वदेशी एकता मंच बताने वाले एक एनजीओ की ओर से दिल्ली के बुराड़ी इलाके में ये आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर आस-पास के कई इलाकों में भी दिखाई पड़े हैं. खुद को स्वदेश हिंदू एकता मंच का अध्यक्ष बताने वाले बालकिशन सिनसिनवार नामक एक शख्स ने इस पोस्टर पर अपनी तस्वीर भी लगाई है.
इस पोस्टर में मुसलमानों और पाकिस्तान शब्द को बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है साथ ही पोस्टर में मांग की गई है कि कश्मीर से धारा 370 हटा कर कश्मीर को बचाओ. हालांकि इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, ये अभी पता चलना बाकी है.