scorecardresearch
 

दिल्ली: नारायणा फ्लाईओवर पर लूट का मामला सुलझा, ड्राइवर ने रची थी साजिश

दिल्ली के नारायणा फ्लाईओवर पर 70 लाख के लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पूरी वारदात के पीछे कारोबारी का ड्राइवर है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
नारायणा फ्लाईओवर पर लूट
नारायणा फ्लाईओवर पर लूट

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 2 अगस्त को नारायणा इलाके में 70 लाख रुपये की लूट के सनसनीखेज मामले को सुलझा लिया है. ये लूट दिनदहाड़े बेहद व्यस्त रहने वाले नारायणा फ्लाईओवर पर हुई थी, जिसका एक राहगीर ने वीडियो भी बना लिया था.

2 अगस्त की दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली के बेहद व्यस्त नारायणा फ्लाईओवर पर बाइक पर सवार कुछ लड़के एक कार को रोकते हैं और छीना-झपटी की कोशिश करते हैं. जब कार सवार इसका विरोध करता है तो लड़के पिस्टल निकालकर लहराते हैं. इस बीच लागातार गाड़ियां भी फ्लाईओवर से निकलती रहती हैं, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता.

उसके बाद ये लड़के 70 लाख रुपये से भरा बैग लेकर सरेआम फरार हो जाते हैं. ये सारी वारदात एक राहगीर ने अपनी कार में बैठकर अपने मोबाइल में कैद कर लेता है.

Advertisement

इसी वीडियो से लुटेरों का पता चला. वीडियो से साफ हुआ कि लूट की साज़िश पीड़ित के ड्राइवर ने ही रची. पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक पुलिस पूछताछ में शम्बू और उसके साथियों ने कबूला कि सभी बदमाशो ने लूट के लिए खास तरह की तैयारी भी की थी.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित कशिश बंसल एक बड़े कारोबारी हैं. उनका ड्राइवर शम्भू और अपने एक दोस्त संदीप के साथ मिलकर ये पूरी साज़िश रची. कारोबारी को उस दिन रोहिणी से गुड़गांव किसी को पैसे देने जाना था. 30 लाख रुपये कार की डिग्गी में रखा हुआ था,  जबकि 40 लाख कार की सीट में. दो बाइक पर सवार होकर 3-4 लोगों ने घर से ही कारोबारी का पीछा किया और जैसे ही कारोबारी के ड्राइवर ने वारदात के लिए हरी झंडी दिखाई तो आरोपियों ने कारोबारी को लूट लिया.

इस मामले में शम्भू और संदीप के अलावा 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 नाबालिग भी पकड़े गए हैं. मामले में 2 आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement