दिल्ली पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उस महिला ने अपनी बहू के साथ मिलकर नाबालिग पोते को चोरी के लिए प्रेरित किया. नाबालिग बच्चे ने मां और दादी के इशारे पर एक शख्स की कार से रुपयों से भरा नोटों का बैग उड़ा लिया था. पुलिस ने पहले नाबालिग को पकड़ा, इसके बाद उसकी दादी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बच्चे की मां अभी फरार है.
दरअसल, बीती 27 जुलाई को दिल्ली के देवली इलाके में रहने वाले कारोबारी जतिन गुप्ता ने अपनी कार मदनगीर इलाके में खड़ी की और काम के सिलसिले में कहीं चले गए. जब जतिन लौटकर वापस आए तो देखा कि कार में रखा बैग गायब था. जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपये रखे हुए थे. जतिन ने फौरन इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर आस-पास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसी दौरान एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लगभग 12 साल का लड़का दिखाई दिया, जो जतिन का नोटों से भरा बैग लेकर जा रहा था. अब पुलिस को तलाश थी उस बच्चे की.
सोमवार को पुलिस रक्षाबंधन के दिन पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नोटों से भरा बैग लेकर जाने वाला लड़का भूमिया चौक के पास दिखाई दिया है. पुलिस फौरन मौके पर जा पहुंची और नाबालिग को पकड़ लिया. पुलिस को उसके पास से 5 हजार रुपये भी बरामद हुए.
पुलिस को पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसने अपनी मां गीता और दादी मीरा के कहने पर कार से बैग चुराया था. मां और दादी के कहने पर पहले भी वो बैग लिफ़्टिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका था. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया और वहां से 1 लाख 5 हजार रुपये बरामद कर लिए. अब पुलिस नाबालिग की मां गीता को तलाश कर रही है, जो पुलिस की पहुंच से बाहर है.