scorecardresearch
 

जान पर खेलकर पकड़ा झपटमार, आरोपी बोला- जेल से निकलते ही करुंगा तेरा मर्डर

दिल्ली में आए दिन होने वाली चेन स्नेचिंग की वारदातों से पुलिस परेशान है. ऐसे में एक चेन स्नैचर और उसके साथी को पकड़ना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया. हालांकि पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए एक स्नैचर को स्थानीय लोगों की मदद धरदबोचा. पकड़े गए बदमाश ने खुलेआम पुलिसवाले को हत्या की धमकी भी दे डाली.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Advertisement

दिल्ली में आए दिन होने वाली चेन स्नेचिंग की वारदातों से पुलिस परेशान है. ऐसे में एक चेन स्नैचर और उसके साथी को पकड़ना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया. हालांकि पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए एक स्नैचर को स्थानीय लोगों की मदद धरदबोचा. पकड़े गए बदमाश ने खुलेआम पुलिसवाले को हत्या की धमकी भी दे डाली.

दिल्ली के मियांवाली पुलिस स्टेशन का एक सिपाही नवीन कुमार सोमवार की शाम पीरा गढ़ी चौक से पहले अपनी बाइक पर गश्त कर रहा था. तभी उसने दो लड़कों को महिलाओं के साथ लूटपाट करने की कोशिश करते देखा. फौरन वहां पहुंचकर सिपाही ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

नतीजा ये हुआ कि दोनों आरोपी बदमाश पुलिसवाले को अकेला देखकर उससे भिड़ गए और उसे मारने लगे. बदमाशों ने पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट भी तोड़ दिया. बावजूद इसके पुलिसवाले ने दोनों को पकड़े रखा. इसके बाद एक आरोपी पुलिसवाले की गिरफ्त से छुटकर भाग गया. मगर पुलिस वाले ने दूसरे बदमाश को पकड़ लिया.

Advertisement

मगर दूसरा बदमाश भी उसके साथ हाथापाई करता रहा. मगर पुलिस के जवान ने भी हार नहीं मानी और आरोपी को जैसे तैसे पकड़कर पास की सोसायटी के गेट पर बने सुरक्षा गार्ड के कमरे में ले गया और उसे वहां बंद कर दिया. पुलिसकर्मी ने फोन करके थाने को घटना की सूचना दी.

इसी बीच गार्ड के कमरे में बंद आरोपी ने वहां लगे सभी शीशे अपने हाथों से तोड़ दिए और फिर भागने की कोशिश की लेकिन तभी पुलिसकर्मी ने पब्लिक की मदद से आरोपी को फिर पकड़ लिया और उसके पैर बांध दिए. मगर आरोपी फिर भी नहीं माना. वह टूटे हुए शीशे से अपना गला काटने लगा.

कांस्टेबल नवीन कुमार ने उससे कांच छीन लिया. आरोपी ने उसी कांच से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. जिससे उसका हाथ कट गया. फिर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ मिलकर बदमाश के हाथ और पैर दोनों बांध दिए. इस बात से खफा होकर आरोपी खुलेआम पुलिस वाले को जान से मारने की धमकी देने लगा.

आरोपी ने सबके सामने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि वह अब नहीं बचेगा. वो जेल से बाहर आकर पुलिसकर्मी का मर्डर करेगा. आरोपी कहा कि मेरे साथी सबसे पहले तेरी हत्या कर देंगे. तुझे नहीं पता तूने किसे पकड़ा है. मगर पुलिसकर्मी के आगे उसकी एक नहीं चली.

Advertisement

बाद में पुलिस आरोपी बदमाश को पकड़ कर थाने ले गई और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. घटना के बाद पुलिसकर्मी की बहादुरी को लेकर सब तरफ चर्चा हो रही है.

Advertisement
Advertisement