दिल्ली के हरिनगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला चेन स्नैचिंग का शिकार हो गईं. बदमाशों ने महिला के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया. बुजुर्ग महिला का नाम कुलबीर रायराल है. 62 वर्षीय महिला रिटायर्ड अधिकारी हैं. हरिनगर के सी ब्लॉक में वह अपने घर के नीचे से झाड़ू खरीदने निकली थीं. तभी मौका पाकर दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीन ली.
वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बुजुर्ग महिला ने बदमाशों के पीछे भागने की भी कोशिश की लेकिन इतने में वे फरार हो गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में महिला के गले मे खरोंच आई है.
वहीं कुलबीर के बेटे सुमित बताते हैं कि इलाके में जुर्म की वारदात बढ़ गई हैं. इस घटना से पहले उनकी स्कूटी चोरी हो चुकी थी. इसके अलावा 3 बार उनकी बुलेट बाइक की बैटरी भी चोरी हो चुकी है.
मॉल में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पूर्वी दिल्ली गाजीपुर इलाके में चोरी का अजीब मामला सामने आया है. यहां पर ईडीएम मॉल में एक दुकानदार को सम्मोहित करके उससे पैसे लूट लिए गए. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात को महिला और एक पुरुष ने अंजाम दिया. दोनों 99 बाजार में कस्टमर बनकर आए और सामान खरीदा. फिर पैसे देने गए और काउंटर में रखे पैसों के बारे में मालिक से बात करते-करते उसे सम्मोहित कर लिया और पैसे लूट लिए.
दुकानदार के मुताबिक, दोनों ने उनसे 2000 रुपये के नोट देखने के लिए मांगा था और जब उन्होंने नोट दिखाए तो फिर दूसरा नोट देखने को कहा. इस सब के बीच में ही दोनों ने नोटों की गड्डी गायब कर दी. चोर किसी दूसरे देश की भाषा में बात कर रहे थे. वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.