scorecardresearch
 

पहले दुकान पर पी चाय, फिर किया दुकानदार का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया

दिल्ली की छावला थाना पुलिस ने एक लखपती चाय वाले को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया. मुक्त होने के बाद पीड़ित हरपाल दिल्ली पुलिस को बार-बार दिल से धन्यवाद कर रहा है.

Advertisement
X
पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली की छावला थाना पुलिस ने एक लखपती चाय वाले को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया. मुक्त होने के बाद पीड़ित हरपाल दिल्ली पुलिस को बार-बार दिल से धन्यवाद कर रहा है. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.

घटना दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के छावला थाने क्षेत्र की है. कुछ समय पहले चाय विक्रेता हरपाल की जमीन बिकी थी. जिसका पैसा उसके पास था. उसका चाय का काम भी अच्छा काम चल रहा था. दो बदमाशों को इस बात की भनक लग गई. इसके बाद शातिर जनमहान सिंह और वतन ने 23 जुलाई को मानेसर, गुरुग्राम में हरपाल की दुकान पर पहुंचे पहले वहां चाय पी.

फिर उसकी दुकान में चाय पीने के बाद हरपाल को बातों में उलझा कर गाड़ी तक ले गए. और वहां पिस्टल की बट मारते हुए हरपाल को किडनैप कर दिल्ली की तरफ निकल गए. किसी को शक ना हो इसलिए बदमाशों ने काले चश्मे के नीचे काली टेप लगा कर हरपाल को पहना दिया और सीट पर ऐसे बैठाया कि जैसे कोई अंधा बैठा हो.

Advertisement

उसके हाथ उन्होंने पीछे की तरफ बांध दिए. एक बदमाश हरपाल को पिस्टल लगा कर बैठ गया. हरपाल को धमकी दी कि अगर किसी से कुछ भी बोला तो गोली मार देंगे. इसके बाद जैसे ही बदमाश दिल्ली में घुसे तो पिकेट पर अलर्ट छावला थाने की पुलिस और होम गार्ड के जवानों ने गाड़ी की स्पीड और नंबर प्लेट देखकर रुकने का इशारा किया.

लेकिन आरोपी भागने लगे. इसी दौरान पुलिस के जवानों ने अपनी जान पर खेल कर आरोपियों को दबोच लिया. जब किडनैपिंग का राज खुला तो पुलिस के भी होश उड़ गए. द्वारका के डीसीपी के मुताबिक बहादुरी, समझदारी से पुलिस और होमगार्ड जवानों ने हरपाल को बचा लिया.

Advertisement
Advertisement