दिल्ली की दलित बस्ती सराय काले खां इलाके में एक युवक के दूसरे समुदाय की युवती से शादी करने के बाद हंगामा हो गया. दर्जनों लोगों ने युवक के मोहल्ले में जमकर उपद्रव किया. आरोप है कि हमलावर लाठी-डंडे, तलवार और देसी कट्टों से लैस थे. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल बवाल की आशंका के मद्देनजर इलाके में आईटीबीपी को तैनात कर दिया गया है.
आपको बता दें कि सराय काले खां इलाके के सुमित नाम के युवक ने खुशी से शादी की थी. परिवार की मर्जी के खिलाफ़ हुई इस शादी से युवती के परिजन खफा थे. बताया जा रहा है कि शनिवार रात 10:30 बजे के करीब 25 से 30 लोग हथियारों से लैस होकर सुमित की गली में पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
आरोप है कि युवती के भाई और रिश्तेदारों ने शनिवार रात युवक की गली में तोड़फोड़ की. लोगों के ऊपर हमला किया. इलाके के लोगों का कहना है कि उनके हाथ में देसी कट्टे भी थे. हमलावरों की संख्या 25 से 30 के आसपास थी. घटना के बाद इलाके में आईटीबीपी के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
दिल्ली: सराय काले खां इलाके में एक युवक के दूसरे समुदाय की युवती से शादी करने के बाद हंगामा हो गया. दर्जनों लोगों ने युवक के मोहल्ले में जमकर उपद्रव किया. फिलहाल बवाल की आशंका के मद्देनजर इलाके में आईटीबीपी को तैनात कर दिया गया है. pic.twitter.com/S5kBRwQ1Fc
— AMAR (@amar4media) March 21, 2021
वहीं, रविवार को सराय काले खां मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में युवती का भाई भी शामिल है. इस मामले में पुलिस कुछ और लोगों की तलाश कर रही है.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 20 मार्च को करीब 11 बजे पीसीआर पर PS सन लाइट कॉलोनी से एक कॉल आई. जिसके बाद सीनियर अधिकारियों द्वारा स्पॉट का दौरा किया गया. पता चला कि एक ही इलाके के सुमित और ख़ुशी ने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की है. युवती की तरफ से कुछ लोग युवक की गली में आए और तोड़फोड़ की. उन्होंने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं इलाके में हुई हिंसा के बाद लोग डरे और सहमे हुए हैं. अब इस गली में दिल्ली पुलिस के अलावा आईटीबीपी की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है. लोगों का कहना है कि आरोपियों ने इस कदर यहां कोहराम मचाया है कि कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा.