scorecardresearch
 

गैंगरेप के खिलाफ शीला दीक्षित का मौन मार्च

बुधवार को खुद शीला दीक्षित भी सड़क पर उतर रही हैं. हालांकि वे कुछ बोलेंगी नहीं, मौन रहेंगी.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

नए साल में भी पूरी दिल्ली ने गजब का जज्बा दिखाया. जज्बा अंधेरे को नहीं, बल्कि अंधेर को मिटाने का. गैंगरेप के खिलाफ राजधानी में प्रदर्शन जारी हैं. बुधवार को खुद शीला दीक्षित भी सड़क पर उतर रही हैं. हालांकि वे कुछ बोलेंगी नहीं, मौन रहेंगी.

Advertisement

दिल्ली की सड़कों पर आक्रोश और संवेदना की जो भावना उमड़ी है, आज उसमें सीएम शीला दीक्षित भी भागीदार होंगी. दिल्ली महिला आयोग बालभवन से राजघाट तक मौन जुलूस निकालेगा, जिसमें शीला दीक्षित भी शिरकत करेंगी.

इसके अलावा आज महिला कांग्रेस की भी बैठक होगी. जिसमें संगठन जस्टिस वर्मा कमेटी के लिए अपने सुझावों को अंतिम रूप देगा.

Advertisement
Advertisement