scorecardresearch
 

नजीब गुमशुदगी मामलाः स्निफर डॉग लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची JNU

जेएनयू छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम जेएनयू कैंपस की तलाशी के लिए पहुंची है. हाई कोर्ट ने इस मामले में कैंपस की तलाशी के आदेश दिए थे.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते छात्र (PTI)
प्रदर्शन करते छात्र (PTI)

Advertisement

जेएनयू छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी मामले में क्राइम ब्रांच की टीम जेएनयू कैंपस की तलाशी के लिए पहुंची है. हाई कोर्ट ने इस मामले में कैंपस की तलाशी के आदेश दिए थे.

जेएनयू छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी एक रहस्य बन चुकी है. क्राइम ब्रांच की पड़ताल कोरी साबित हो रही थी. इसी बीच हाई कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम पूरे दल-बल के साथ जेएनयू कैंपस पहुंची और तलाशी अभियान शुरु किया.

टीम के अधिकारियों का कहना है कि अदालत के आदेश पर पूरे कैंपस की छानबीन की जा रही है. छानबीन में स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल समूचे कैंपस की तलाशी में जुटा है. फिलहाल टीम की पड़ताल जारी है.

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर की रात जेएनयू हॉस्टल में जो हुआ, उसपर आज तक रहस्य बना हुआ है. दो गुटों में लड़ाई के बाद नजीब गायब हो गया था. बताया गया कि 14 अक्टूबर की रात नजीब ऑटो से जामिया इलाके के लिए रवाना हुआ था. क्राइम ब्रांच उस ऑटो चालक तक भी पहुंच गई लेकिन नजीब का कुछ खास सुराग नहीं मिल सका.

Advertisement

जिसके बाद एक महिला ने नजीब को अलीगढ़ में देखने का दावा किया. इस बाबत उसने नजीब के परिवार को एक चिट्ठी भी लिखी थी. बता दें कि नजीब की गुमशुदगी के बाद से तमाम छात्र संगठन और नजीब के परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते महीनों पुलिस ने नजीब की मां को एक प्रदर्शन के दौरान जबरन धरनास्थल से उठा लिया था.

Advertisement
Advertisement