साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में रहने वाले एक शेफ ने अपनी पत्नी की जन्मदिन के दिन ही हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह एरोसिटी में शेफ है.
रेनु जो अब इस दुनिया में नहीं रही. उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी. इनका एक बच्चा भी है. चार भाइयों में इकलौती बहन थी. इसकी हत्या का आरोपी और कोई नहीं जिंदगी भर का साथ निभाने का वादा करने वाला पति राजेश कुमार है, जो एयरपोर्ट के पास एरोसिटी होटल में शेफ का काम करता था.
हत्या की यह वारदात बीती रात नेब सराय इलाके में हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
ये लोग खानपुर कॉलोनी में दो साल के बेटे के साथ किराए पर रहते थे. पुलिस के अनुसार दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. कल देर रात भी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद राजेश ने रेनू के ऊपर रसोईघर में रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए.
घायल अवस्था में रेनू मदद के लिए घर से नीचे भी आई. लोगों ने खून में लथपथ देख रेनू को अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से राजेश को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयोग चाकू भी बरामद कर लिया.
जिस वक्त रेनू की हत्या हुई उस वक्त उसका दो साल का बेटा उसी कमरे में मौजूद था. फिलहाल रेनू की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. कैमरे पर आरोपी ने रात में हुए झगड़े की बात बताई है.