दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने फाइव स्टार होटल के पास हुई हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों में एक महिला है और दूसरा उसका प्रेमी.
डीसीपी द्वारका एंटो एल्फोंस के मुताबिक पहले आरोपी का नाम करण बताया जा रहा है. वह भरत विहार इलाके का रहने वाला है जबकि दूसरी आरोपी का नाम अनिता बताया जा रहा है. अनिता उत्तम नगर इलाके की रहने वाली है. यहां बता दें कि हाल ही में रेडिसन ब्लू होटल के पास से 30 वर्षीय शख्स का शव मिला. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और लेकिन शव के पास से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके. पुलिस को शव के शरीर से कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं और गला भी रेता गया है. हालांकि पुलिस को शव के पास से खून से सना हुआ ब्लेड और पत्थर जरूर बरामद हुआ.
पुलिस की टीम को छानबीन के बाद पता चला कि मृतक का नाम राजाराम है. राजाराम भरत विहार इलाके में रहता था. राजाराम, सीतापुरी में एक शॉप पर काम करता था. हत्या के कारणों और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस- पास लगे सीसीटीवी फुटेज और मृतक के सभी कॉल रिकॉर्ड्स की जानकारी ली. पुलिस ने टेक्निकल जानकारी और पूछताछ के आधार पर इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए करण और अनिता को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के बाद अनिता ने पुलिस को बताया कि वो तकरीबन ढ़ाई साल पहले राजाराम के संपर्क में आई थी और कुछ दिनों बाद दोनों रिलेशनशिप में आए गए थे. इसके बाद फेब इंडिया में काम करते समय अनिता की मुलाकात करण से हुई. इन दोनों को प्यार हो गया. करण के संपर्क में आने पर उसने राजाराम से मिलना और बात करना छोड़ दिया लेकिन राजाराम उसके साथ रहना चाहता था.
उससे पीछा छुड़ाने के लिए अनिता ने राजाराम को मिलने के लिए पार्क में बुलाया जहां करण पहले से मौजूद था. करण ने पीछे से राजाराम पर वार किया और अनिता ने उसका गला काट दिया. अनिता के कपड़े पर खून लग गए, जिसे छुपाने के लिए करण ने अनिता को घायल कर अस्पताल ले गया. करण ने डॉक्टर को बताया कि सेक्टर 13 मेट्रो स्टोशन के पास अनिता का एक्सीडेंट हुआ है . यहीं से गलती हो गई और एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई.