दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन थाना इलाके में कलयुगी बेटे ने किया अपनी मां का कत्ल कर दिया. बेटा मां पैसे मांग रहा था, मां ने पैसे देने से मना किया तो बेटे ने सब्जी काटने वाले चाकू से मां की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद नशे की हालत में बेटा (आरोपी दीपक) खुद ही मॉडल टाउन थाने पहुंच गया.
थाने में पहुंचने के बाद बेटे ने पुलिस को अपनी मां की हत्या के बारे में सूचना दी और अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी (दीपक) को उसके बयान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है.
मृतक महिला का नाम आशा देवी है जो अपने छोटे बेटे दीपक के साथ विजयनगर डबल स्टोरी इलाके में रहती थी और घरों में साफ सफाई का काम करती थी. मृतक आशा के चार बेटे हैं सबसे छोटा बेटा दीपक अपनी मां के साथ रहता था. वह नशे का आदी था और उसने नशे की हालत में अपनी मां से पैसे मांगे. जब मां ने पैसे देने से मना किया तो उसने अपनी मां को सब्जी काटने वाला चाकू से गोद कर मार दिया.
आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद दीपक नशे की हालत में खुद ही मॉडल टाउन थाने पहुंच गया और मां की हत्या की बात पुलिस वालों को बताई. पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ और कपड़े खून से सने हुए देखे तो तुरंत दीपक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर विजय नगर इलाके में पहुंचकर घर की दूसरी मंजिल से मृतक महिला आशा देवी का खून से लथपथ शव भी बरामद किया.
मॉडल टाउन थाना पुलिस दीपक को गिरफ्तार कर जब घर लाई तो वहां बेड पर खून पड़ा हुआ था. तकिया और बेडशीट दोनों खून से सने हुए थे जिनको पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक आशा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीर पुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भेज दिया है और दीपक को अपनी मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.