पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में बाइक पर सवार 2 किडनैपर एक 4 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश कर रहे हैं. बच्ची के शोर मचाने पर 2 किडनैपर्स को पब्लिक ने गली में ही घेर लिया. पकड़ने की कोशिश भी भरपूर की, लेकिन किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए.
देश की ये 10 नदियां हर साल बनती हैं तबाही का कारण, बाढ़ से अरबों का नुकसान
मामला मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे का है. शकरपुर इलाके के सुंदर ब्लॉक में एक 4 साल की बच्ची बारिश के बाद अपने घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए 2 किडनैपर्स बच्ची का अपहरण करने की कोशिश करने लगे. बच्ची की मां ने पहले इनसे किसी तरह बच्ची को छीना और फिर पड़ोसी ने इनके पीछे दौड़कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की. बदमाश जब बाइक से भाग रहे थे एक शख्स ने अपनी स्कूटी बीच में लगा दी. बदमाश गिरे गए मारपीट हुई पकड़ने की कोशिश भी लेकिन बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए.
गाजियाबादः पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत, बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली
पुलिस ने बताया कि जिस बाइक पर ये दोनों आए थे ये बाइक चोरी की है और बाइक के पास से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल इन 2 दोनों किडनैपर्स में से पुलिस ने एक को पकड़ लिया है. उसने खुलासा किया है कि बच्ची के एक बेहद करीबी रिश्तेदार ने उन्हें किडनैप करने के लिए पैसे दिए थे.