scorecardresearch
 

दिल्लीः बेखौफ बदमाशों ने होटल में घुसकर मालिक को पीटा, लूट का आरोप

दिल्ली में बेखौफ बदमाश हर दिन पुलिस को ललकारते नजर आते हैं. ताजा मामला दिल्ली के एक होटल का है, जहां बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया और होटल के मालिक को बेरहमी से पीटा. बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ भी की. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

Advertisement
X
पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है
पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है

Advertisement

दिल्ली में बेखौफ बदमाश हर दिन पुलिस को ललकारते नजर आते हैं. ताजा मामला दिल्ली के एक होटल का है, जहां बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया और होटल के मालिक को बेरहमी से पीटा. बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ भी की. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

घटना दिल्ली के जसोला इलाके की है. जहां विपुल दास, होटल रामपाल पैलेस चलाते हैं. बीते दिन अचानक 2 नौजवान होटल में आए और उन्होंने होटल मालिक विपुल दास को जमकर पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने होटल में जमकर तोड़फोड़ भी की. विपुल का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लोकल आइडेंटिटी पर होटल में कमरा देने से इनकार कर दिया था.

पीड़ित विपुल का आरोप है कि संजीव बिधूड़ी नामक शख्स ने उन्हें फोन पर होटल में कमरा बुक करने को कहा लेकिन लोकल आइडेंटिटी के चलते विपुल ने कमरा देने से इनकार कर दिया. बस यही बात आरोपी संजीव को नागवार गुजरी और उसने अपने एक साथी के साथ होटल पहुंचकर होटल मालिक विपुल की जमकर पिटाई की.

Advertisement

इस दौरान विपुल को काफी चोट आईं हैं. विपुल का आरोप है कि संजीव ने उस पर पिस्टल तानकर करीब 1 लाख 80 हज़ार रुपये भी लूट लिए और वहां से फरार हो गया. होटल में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. लिहाजा आरोपियों ने अपने गुनाह को छिपाने के मकसद से सीसीटीवी की डीवीआर ले जाने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हुए.

हैरानी की बात ये है कि सीसीटीवी में आरोपियों के चेहरे क़ैद होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है. इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिल्ली में बदमाशों के आगे खाकी सिकुड़ती नज़र आ रही है.

Advertisement
Advertisement