दिल्ली में हत्या और आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने पहले अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके का है. जहां रहने वाली आब्रिन नामक महिला ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की. फिर घर में लगे पंखे से फांसी पर लटक कर खुद भी आत्महत्या कर ली. मृतक महिला एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने मां बेटी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिए हैं. पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया.
महिला के पति का रो रो कर बुरा हाल है. पास पड़ोस में रहने वालों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि महिला ने बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली है. हर कोई हैरान है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस मृतका के पति से भी पूछताछ करने की तैयारी में है.