scorecardresearch
 

पत्नी ने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का कत्ल, ऐसे खुला हत्या का राज

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने पति को खाने में नींद की गोली देकर पहले सुला दिया और फिर गला दबाकर कर उसकी हत्या कर डाली. गले पर कोई निशान ना होने के चलते पुलिस ने हत्या का केस भी दर्ज नहीं किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है
पुलिस आरोपी महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने पति को खाने में नींद की गोली देकर पहले सुला दिया और फिर गला दबाकर कर उसकी हत्या कर डाली. गले पर कोई निशान ना होने के चलते पुलिस ने हत्या का केस भी दर्ज नहीं किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ.

मामला दिल्ली के डिफैंस कालोनी थाना इलाके का है. जहां अरूणा नामक महिला ने अपने पति नाथूनी पासवान को अपने प्रेमी के साथ मिलकर 7 अप्रैल को मार डाला. मृतक एम्स का कर्मचारी था. कत्ल के बाद पुलिस को हत्या का जरा भी अहसास नहीं हुआ लेकिन जब 12 मई को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई सारा मामला खुल गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा था कि पासवान की गला दबा कर हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसके के बाद परत दर परत मामला खुलता चला गया. पुलिस को पता चला कि महिला अपने पति से खुश नहीं थी. उसके बिहार निवासी संजीव नामक एक तांत्रिक से अवैध संबंध थे. दोनों ने मिलकर पासवान को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

Advertisement

प्लानिंग के तहत अरूणा ने पति को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले सुला दिया और फिर कपड़े से उसका गला दबा दिया. जिससे नाथूनी पासवान की मौत हो गई. बाद में उसने पुलिस और अन्य लोगों से कहा कि तबीयत खराब होने के चलते उसके पति की मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारा राज खोल दिया.

पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी तांत्रिक संजीव अभी फरार है. पुलिस ने तांत्रिक प्रेमी की गिरफ्तार के लिए बिहार भी एक टीम भेजी है.

Advertisement
Advertisement