दिल्ली के नरेला इलाके में हुई 18 लाख की लूट की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और कैश बरामद किया है. 25 जून को नरेला थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. बैग में 18 लाख रुपये थे. पिछले मंगलवार को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस घटना व्यापारी के पांव में गोली भी लगी थी.
पुलिस के मुताबिक 25 जून को दिल्ली के नरेला में मनीराम नाम के युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने लोकल मुखबिर की मदद से मामले को सुलझा कर आरोपियों को दबोच लिया. ये अपराधी पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं. एक अपराधी यूपी का रहने वाला है तो एक दिल्ली के बेगमपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक इनकी मदद नरेला के एक लोकल युवक ने की थी.
पुलिस के मुताबिक मनीराम नाम का व्यापारी एचडीएफसी बैंक से कुछ नगदी निकलवाकर नरेला मंडी में अपनी दुकान को जा रहा था. व्यापारी मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी बदमाश भी एक मोटरसाइकिल पर आए. इन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था. इन लूटेरों ने व्यापारी को गोली मारकर बैग छीन लिया था. गोली व्यापारी के पांव में लगी थी. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.
घर में मिला महिला का शव, नौकर और उसकी पत्नी फरार
नोएडा के निठारी गांव से सटे सेक्टर 31 में एक सीनियर सिटीजन महिला का शव उसके घर में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हत्या का पता तब चला जब उससे मिलने उसकी बहन देर रात पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस को 60 वर्षीय महिला का शव उसके घर के बेड पर पड़ा हुआ मिला. महिला के नाक से खून आ रहा था, उसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. जांच में पता चला कि महिला के घर में रहने वाले नौकर और उसकी पत्नी दोनों फरार थे और घर का सामान बिखरा हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा था.
मृतक कुलजीत कौर अकेली रहती थी, पेशे से वकील कुलजीत कौर के पति कैप्टन नवजोत सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है. कुलजीत कौर से कैप्टन नवजोत सिंह दूसरी शादी की थी. उसका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. कुलजीत ने एक हफ्ते भर पहले ही एक नौकर और उसकी पत्नी को काम पर रखा था. घटना के बाद नौकर और उसकी पत्नी फरार है.