दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक 70 साल की महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी. बदमाशों ने उसके घर में घुसकर पहले उसे मौते के घाट उतारा फिर घर में लूटपाट की और महिला के गहने लेकर फरार हो गए. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या और लूट की यह वारदात नजफगढ़ के धर्मपुरा इलाके की है. जहां बीते गुरुवार की दोपहर 70 साल की बुजुर्ग महिला मुखत्यारी देवी घर में अकेली थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसे और उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला का गला बिजली की तार से घोंटा गया था.
बुजुर्ग महिला के सोने के गहने भी घर से गायब थे. जिससे लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका जताई जा रही है. बुजुर्ग महिला का बेटा रवि छिकारा एक समाज सेवक है. वह कई धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हैं. नजफगढ़ थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन यहां बुजुर्गों के साथ इस तरह की घटनाएं पेश आती हैं. लेकिन पुलिस के पास इस संबंध में कोई पुख्ता योजना नहीं है.