दिवाली के दिन जहां लोग त्यौहार की खुशियों में डूबे थे, वहीं उत्तर-पूर्वी जिले के थाना हर्ष विहार इलाके में कुछ जानकार युवकों ने ही 18 साल के एक नौजवान को घर से बुलाया और उसे एक खाली प्लॉट में ले जाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हमलावरों ने पत्थरों से कुचल कर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है.
दिवाली के दिन हर्ष विहार के सबौली बाग गड्डा गली नंबर- 13 में रहने वाला 18 वर्षीय संदीप कुमार अपने चाचा के लडके के साथ घर के बाहर खड़ा था. उसी दौरान उसके जानकार कुछ युवक उसको बुलाकर पास के खाली प्लॉट में ले गए. जहां ले जाकर उसके सिर और चेहरे पर उन्होंने पत्थरों से कई वार किए और फरार हो गए.
इस हमले में संदीप की मौके पर मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिली तो उसके शव को गुरुतेग बहादुर अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसका खुलासा करते हुए उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी अजीत कुमर्ब सिंघला ने बताया है कि इस संबंध में राजा (24), सेबू (21) और मुकीम (24) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है की बदमाश संदीप को मारने के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खून से सने अपने कपड़े बदल कर दिल्ली वापस आए थे. गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को धरदबोचा. परिवार की मानें तो संदीप की हत्या उसके साथ ताश खेल रहे लडकों ने की है.
संदीप के भाई की माने तो संदीप ने मुकीम को पेशाब करने से मना किया था. इसी बात से नाराज़ होकर मुकीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप का सिर पत्थर से कुचलकर उसे मार डाला. फ़िलहाल पुलिस ने यह मामला सुलझा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.