देश की राजधानी दिल्ली में डॉक्टर सुसाइड मामले में पुलिस आरोपी विधायक प्रकाश जारवाल पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. अब आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: डॉक्टर ने की खुदकुशी, AAP विधायक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
दक्षिणी दिल्ली के डॉक्टर सुसाइड केस में आरोपी विधायक प्रकाश जारवाल और उनका सहयोगी फरार है. पुलिस विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर की तलाश में जुट चुकी है. इससे पहले प्रकाश जारवाल के दो भाइयों और पिता से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें: AAP विधायक बोले- डॉक्टर ने दी थी धमकी, 'पैसे दो वर्ना सुसाइड कर फंसा दूंगा'
वहीं विधायक प्रकाश को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए दो बार बुलाया चुकी है. हालांकि दोनों बार प्रकाश जारवाल दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. जिसके बाद अब विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
अग्रिम जमानत की याचिका दायर
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने डॉक्टर आत्महत्या मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिक फाइल की है. इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है. राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत की यह याचिका दायर की गई है.
सुसाइड नोट में लगाया था आरोप
बता दें कि डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने बीती 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. पुलिस को राजेंद्र भाटी का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था. सुसाइड नोट में आम आदमी पार्टी के देवली विधायक प्रकाश जारवाल का नाम था. मृतक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में जारवाल और उनके सहयोगी पर लगातार धमकी देने का आरोप लगाया था.