scorecardresearch
 

डबल मर्डर केस में उलझी दिल्ली पुलिस, आरोपी ने किया सुसाइड

दिल्ली के चर्चित ननद-भाभी डबल मर्डर केस में पुलिस उलझती जा रही है. दरअसल, पुलिस इस केस में मोहित नामक एक शख्स की तलाश कर रही थी. जिसने यूपी में अपने गांव जाकर खुदकुशी कर ली. इस खबर ने पुलिस को उलझा दिया है. अब कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए और मुश्किल हो गया है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली के चर्चित ननद-भाभी डबल मर्डर केस में पुलिस उलझती जा रही है. दरअसल, पुलिस इस केस में मोहित नामक एक शख्स की तलाश कर रही थी. जिसने यूपी में अपने गांव जाकर खुदकुशी कर ली. इस खबर ने पुलिस को उलझा दिया है. अब कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए और मुश्किल हो गया है.

यह मामला तिमारपुर के वजीराबाद इलाके का है. बीते दिनों, सोनिया (24) और प्रेमलता (28) नामक दो महिलाओं की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. प्रेमलता सोनिया के फुफेरे भाई की पत्नी थी. उन दोनों के शव सोनिया के घर में पड़े हुए मिले थे. घटनास्थल से पुलिस को खून से सना चाकू, पेचकस और दो टूटे हुए फोन बरामद हुए थे.

इस हत्याकांड के बाद से प्रेमलता का पति मोहित फरार था. पुलिस मोहित पर शक करते हुए उसकी तलाश कर रही थी. हाल ही में पुलिस मोहित की तलाश में आगरा पहुंची थी. अचानक यूपी के कानपुर से खबर आई कि मोहित ने अपने गांव में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस की एक टीम फौरन उसके गांव पहुंची.

Advertisement

पुलिस को उसके पास से खून से सने कपड़े और एक फोन बरामद हुआ. पुलिस पिछली घटना से मिले चाकू और पेचकस को मोहित के फिंगर प्रिंट से मैच करा रही है. इसके साथ ही दोनों घटनाओं से बरामद हुए तीनों मोबाइल फोन की भी जांच चल रही है. मोहित की खुदकुशी ने पुलिस को उलझा दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement