दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. दोहरे हत्याकांड के एक गवाह को कुछ बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी. मंगलवार को अदालत में गवाही देने वाला यह शख्स अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
मामला दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके का है. पिछले साल यहां 25 जून को दो लोगों की हत्या हुई थी. उसी मामले में स्थानीय निवासी राजकुमार गवाह है. मंगलवार को उसने अदालत में गवाही दी थी. उसी के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही थी.
बुधवार की रात राजकुमार के घर के बाहर ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल होकर राजकुमार वहीं गिर पड़ा. जिसे परिजनों और आस पास रहने वाले लोगों ने सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इसी मामले के दूसरे गवाह रंजन ने बताया कि मंगलवार को गवाही देने के बाद से ही राजकुमार और उसके परिवार को फोन पर धमकियां मिल रही थी. अब वह गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है. रंजन ने बताया कि इस हादसे से वह भी डरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.