देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों नशे के काले कारोबार का अड्डा बनती जा रही है. आए दिन दिल्ली में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामदगी के साथ तस्करों की धरपकड़ हो रही है. सिर्फ दिल्ली में ही पिछले 6 महीने में 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है.
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि स्पेशल सेल के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 6 महीनों में लगभग 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है. ऐसे ही पिछले तीन दिनों में दिल्ली में दस करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई है. स्पेशल सेल अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटा है. खासकर अफगानिस्तान से ड्रग्स भारत लाने वालों को तलाश किया जा रहा है.
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक नाइजीरियन युवक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 10 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई. पंजाब के रहना वाला सुखजीवन सिंह अपने एक साथी के साथ दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियन युवक से ड्रग्स लेने आया था. तभी स्पेशल सेल की टीम ने उन दोनों जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान पुलिस से बचने के लिए एक तस्कर सुखजीवन सिंह फ्लाईओवर से नीचे कूद गया. जिसके बाद उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. उन दोनों तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने एक नाइजीरियन युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव माने तो नाइजीरियन युवक अफगानिस्तान के रास्ते भारी मात्रा में ड्रग्स भारत लाता है. नाइजीरियन युवक का एक साथी अफगानिस्तान में है. जिसकी मदद से ड्रग्स भारत लाई जाती है. नाइजीरियन युवक को स्पेशल सेल पहले से ही ढूंढ रही थी. नाइजीरियन युवक इतना शातिर था कि स्पेशल सेल की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था.