scorecardresearch
 

दिल्लीः पाकिस्तान से भारत आती है ड्रग्स, 1 विदेशी समेत 3 गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली ड्रग्स तस्करी का अड्डा बनती जा रही है. पिछले काफी समय से राजधानी में ड्रग्स तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस बार एक ऐसे ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते भारत मे धीमा जहर मंगवाता था.

Advertisement
X
पुलिस ने इनके पास से 10 करोड़ की हेरोइन बरामद की है
पुलिस ने इनके पास से 10 करोड़ की हेरोइन बरामद की है

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली ड्रग्स तस्करी का अड्डा बनती जा रही है. पिछले काफी समय से राजधानी में ड्रग्स तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस बार एक ऐसे ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते भारत मे धीमा जहर मंगवाता था. पुलिस 1 नाइजीरियन युवक समेत 3 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 10 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि हरियाणा के सोनीपत से 2 युवक चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी से दिल्ली आने वाले हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर सुरेंदर और डैनी नामक 2 युवकों को गिरफ्तार कर किया. सुरेंदर और डैनी की निशानदेही पर स्पेशल सेल ने नाइजीरियन मूल के युवक जॉन बोस्को को भी गिरफ्तार कर किया.

Advertisement

नाइजीरियन मूल का युवक जॉन बोस्को भारत में ड्रग्स तस्करी का सबसे बड़ा सरगना है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मानें तो नाइजीरियन युवक जॉन बोस्को 2013 में भारत आया था. तभी से वो अफगानिस्तान से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स की खेप मंगवाता था. नाइजीरियन युवक जॉन बोस्को पाकिस्तान से मंगवाए गए नशीले पदार्थ को भारत के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था.

अब आप सोच रहे होंगे कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स कैसी आती है. स्पेशल सेल की मानें तो ड्रग्स तस्करी के लिए हवाई यात्रा का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें ड्रग्स तस्कर अपने पेट में कैप्सूल रख कर ड्रग्स तस्करी किया करते हैं.

हालांकि पंजाब में सख्ती के चलते बॉर्डर क्रॉस कर ड्रग्स तस्करी करना इन दिनों मुश्किल हो गया है. बहरहाल, अब स्पेशल सेल उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जिनकी मदद से ड्रग्स भारत तक लाई जाती है.

Advertisement
Advertisement