राजधानी दिल्ली में एक छात्रा ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए झपटमारी करने वाले बदमाश को धर दबोचा. बहादुर लड़की डीयू की छात्रा है और उसकी बहादुरी के आगे झपटमार की एक नहीं चली. स्थानीय लोगों की मदद से लड़की ने चेन स्नैचर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने डीयू की इस बहादुर छात्रा को सम्मानित करने का फैसला किया है. दबोचे गए झपटमार की पहचान कासिम नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है. राजधानी में लगातार बढ़ रही छीना-झपटी की वारदातों के बीच इस बहादुर छात्रा ने बता दिया है कि अगर डटकर सामना किया जाए तो इन बदमाशों के हौसले भी पस्त किए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, साहसी छात्रा कहीं जा रही थी और ऑटो में सवार होने ही वाली थी कि अचानक पीछे से आया झपटमार उसका मोबाइल छीनकर भागने लगा. लेकिन छात्रा घबराई नहीं और बिना डरे झपटमार को दौड़ा लिया. साहसी लड़की ने थोड़ी ही दूरी पर झपटमार को दबोच लिया.
लड़की के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई और गुस्साई भीड़ ने मोबाइल स्नैचर की जमकर धुनाई कर डाली. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया और झपटमार से लेकर छात्रा का मोबाइल वापस कर दिया.
यह पूरी वारदात संगम विहार के भीड़भाड़ वाले एमबी रोड पर घटी. पुलिस ने अब डीयू की इस होनहार छात्रा को मिसाल के तौर पर बहादुरी पुरस्कार देने की भी बात आगे रखी है.