दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जो एक डॉक्टर को उसके बेटे की हत्या की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा था.
मामला द्वारका जिले का है. जहां बिंदापुर के एक डॉक्टर और उनके बेटे की हत्या की धमकी देकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया. द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि 11 दिसंबर को डॉक्टर ने उन्हें रंगदारी के लिए धमकी दिए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी.
उनकी शिकायत पर बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. इस काम में एटीएस की टीम को भी लगाया गया. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन को आगे बढ़ाया और नजफगढ़ के गोपाल नगर में रहने वाले एक युवक जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस टीम ने जितेंद्र से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसने प्रदीप सोलंकी और मनजीत महल गैंग का नाम लेकर डॉक्टर से रंगदारी मांगी थी. जिन बदमाशों का नाम उसने लिया वो दोनों ही अभी जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं.
उसने बताया कि दोनों बदमाशों की पैरवी करने और बाहर देखरेख करने के लिए पैसे की जरूरत थी. लिहाजा जितेंद्र और उसके दूसरे साथी भी कई काम कर रहे थे. वैसे आरोपी बदमाश जीतू कार सेल परचेज का काम भी करता है. उसका अपना वर्कशॉप भी है. लेकिन साथ में वो मनजीत महल गैंग के संपर्क में आ गया था.