दिल्ली के द्वारका सेक्टर-9 के गणपति चौक के पास हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में आरोपी चालक नकुल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 2 दिसंबर को आरोपी नकुल ने अपनी मर्सिडीज गाड़ी से 2 लोगों को रौंद दिया था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
नकुल को पकड़ने के लिए 55 पुलिसकर्मियों की टीम लगी थी. पुलिस ने लगभग 4600 मर्सिडीज गाड़ियों की लिस्ट बनाई और 8 अनधिकृत मर्सिडीज वर्कशॉप के अलावा 50 से ज्यादा लोकल वर्कशॉप की लिस्ट बनाकर उसकी जांच की.
डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में टीम बनाई थी. यह टीम घटना के तुरंत बाद जांच में जुट गई थी. पुलिस टीम ने 5 एजेंडे पर काम करना शुरू किया. पहला सीसीटीवी फुटेज की जांच, दूसरा मर्सिडीज गाड़ियों की लिस्ट, तीसरा वर्कशॉप, चौथा लोकल वर्कशॉप और पांचवां कोई आई चश्मदीद मिल जाए.
पुलिस को मामले में कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला. पुलिस को सिर्फ गाड़ियों की लिस्ट और वर्कशॉप की जांच से ही उम्मीद थी और यह मेहनत पुलिस के लिए काम आई.
पुलिस ने जब मर्सिडीज गाड़ियों के लिस्ट से द्वारका और आसपास के इलाकों में रजिस्टर्ड मर्सिडीज गाडियों की चेकिंग शुरू की तो उसी में से सुराग मिलता चला गया. फिर पुलिस ने आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस मर्सिडीज गाड़ी भी बरामद कर ली जिससे यह घटना हुई थी.
इस हादसे में घायल इंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि सर्वेश की उसी रात मौत हो चुकी थी. गिरफ्तार आरोपी नकुल राज नगर पालम का रहने वाला है. गाड़ी एक प्लॉट में छुपाकर रखी गई थी, जो कुछ समय पहले ही सेकेंड हैंड खरीदी गई थी.