दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मंगलवार की सुबह लूटपाट कर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. वारदात दिल्ली के द्वारका इलाके की है. द्वारका सर्कल के तीन पुलिस वाले अस्सिटेंट सब इन्पेक्टर शिव राम, हेड कांस्टेबल राजेश कांस्टेबल राम मनोहर चौराहे पर ड्यूटी पर मौजूद थे.
तभी यातायात पुलिस वालों ने देखा कि बाइक पर सवार दो बदमाश बुजुर्ग का बैग छीन कर भाग रहे हैं. पुलिस की नजर पीछे बैठे बदमाश पर गई तो उसने हाथ में तमंचा ले रखा है. उस वक्त पुलिस वालों के पास कोई हथियार नहीं था. उसके बावजूद पुलिस वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे.
पुलिस को अपनी तरफ आता देख कर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस वाले पर गोली चला दी, लेकिन खुद को बचाते हुए पुलिस वाले ने बदमाश को बाइक से नीचे खींच लिया और उसे दबोच लिया. तब तक उसका साथी मौके से भाग निकला. ट्रैफिक पुलिस वालों ने बदमाश का तमंचा भी जब्त कर लिया.
उसी तमंचे से बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई थी. और साथ ही वो बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली, जिस पर बदमाश के लूट के बाद भाग रहे थे. पुलिस को शक है कि ये बाइक चोरी की हो सकती है. इसके लिए पुलिस पकड़ में बदमाश से पूछताछ कर रही है. बाइक के चेसिस नम्बर से उसके असली मालिक का भी पता लगाया जा रहा है.
पुलिस को पूछताछ में पता लगा कि जो बदमाश पकड़ गया है, उसका नाम शमीम है. वह इस तरह से कई लूटपाट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है.