scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त एनकाउंटर हुआ. पुलिस सूचना पाकर एक इनामी बदमाश को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

  • द्वाराका सेक्टर-23 में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
  • गैंगस्टर कालू बंजारा की हत्या का आरोपी पकड़ा गया

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त एनकाउंटर हुआ. पुलिस सूचना पाकर एक इनामी बदमाश को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. करीब 6-7 राउंड फायरिंग के बाद गैंगस्टर कालू बंजारा की हत्या का आरोपी पकड़ा गया. पकड़े गए बदमाश दर्शन डबास पर 50 हजार का इनाम था.

कुछ दिनों पहले दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के कंझावला में स्पेशल सेल के अधिकारियों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चली थीं. इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड बदमाश गोगी के दो शार्प शूटर पकड़े गए थे. गोगी गैंग के बदमाशों ने ही नरेला में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र मान को 26 गोली मार कर हत्या की थी. .

Advertisement

23 अक्टूबरः दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलिस और दो बदमाशों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ हुई थी. शंकर मार्केट में हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया था.

16 अक्टूबरः दिल्ली के लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज के पीछे एनकाउंटर हुआ था , जिसमें एक लाख के इनामी बदमाश इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक इकबाल पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement