scorecardresearch
 

बुजुर्ग महिला ने सम्मोहित कर गृहणी को लूटा, वारदात CCTV में कैद

दिल्ली में एक बार फिर सम्मोहन गैंग की करतूत सामने आई है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने दूसरी महिला को चंदे के नाम पर सम्मोहित कर 20 तोला सोने के जेवर लूट लिए. ये सारी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली में एक बार फिर सम्मोहन गैंग की करतूत सामने आई है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने दूसरी महिला को चंदे के नाम पर सम्मोहित कर 20 तोला सोने के जेवर लूट लिए. ये सारी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना दिल्ली के मयूर विहार इलाके की है. जहां डीडीए फ्लैट एरिया में करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने एक अन्य 40 वर्षीय महिला संपदा को अपना शिकार बनाया. आरोप है कि इस बुजुर्ग महिला ने संपदा नामक दूसरी महिला को आंखों और काले रंग के टीके से सम्मोहित कर उसके 20 तोले सोने के गहने निकलवा लिए.

जाते जाते बुजुर्ग महिला सम्मोहित पीड़ित महिला को अपने पीछे-पीछे काफी दूर तक ले गई. जब पीड़िता को होश आया तब तक वह लुट चुकी थी. लूट की यह वारदात एक घर के बाहर सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को देखने से पता चला कि बुजुर्ग महिला शॉल लपटे हुए थी. वह संपदा के घर घंटी बजाती है. दरवाजा खुलता है. वह महिला संपदा से बाते करती है. और बातों ही बातों में उसे सम्मोहित कर लेती है.

जैसे ही महिला को सम्मोहित हो जाती है, फिर बुजुर्ग महिला घर के अंदर जाकर महिला के पहने हुए सोने के जेवरात उतार लेती है. और आराम से चली जाती है. कुछ दूर पीड़िता भी उसके पीछे जाती है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement