scorecardresearch
 

दिल्ली में 'धोनी' अरेस्ट, डंडे से पीटकर हत्या का आरोप!

द्वारका के DCP शिबेश सिंह के अनुसार विजय ने 2011 तक लगातार क्रिकेट खेली और अपने बड़े बालों की वजह से क्र‍िकेट क्षेत्र में धोनी के नाम से फेमस हो गया. हालांकि उसकी आर्थ‍िक स्थिति ठीक नहीं थी

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

'धोनी' के नाम से मशहूर क्र‍िकेटर विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विजय कुमार ने 2011 तक जिले स्तर तक क्रिकेट खेला और महेंद्र सिंह धोनी से प्र‍ेरित होकर उनकी जैसी हेयरस्टाइल अपना ली. इस वजह से क्लब क्र‍िकेट सर्किट में उन्हें धोनी के नाम से पहचाना जाने लगा. हालांकि दिल्ली की टीम में शामिल नहीं किए जाने पर 'धोनी' ने गैंगस्टर गौरव झरेडा का गैंग जॉइन कर लिया था.

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार गौरव झरेडा का गैंग दिल्ली कैंट में कई वारदातों के लिए बदनाम है. पुलिस के अनुसार विजय उर्फ धोनी को द्वारका से रविवार को गिरफ्तार किया गया है. उस पर दिल्ली कैंट में 2016 में एक मर्डर करने का आरोप है. उसका बड़ा भाई विशाल भी अपराधी है. पुलिस ने विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

द्वारका के DCP शिबेश सिंह के अनुसार विजय ने 2011 तक लगातार क्रिकेट खेली और अपने बड़े बालों की वजह से क्र‍िकेट क्षेत्र में धोनी के नाम से फेमस हो गया. हालांकि उसकी आर्थ‍िक स्थिति ठीक नहीं थी. कई बार प्रयास करने के बाद भी वह दिल्ली टीम में शामिल नहीं हो पाया. आखिर में बौखलाकर उसने बॉडी बनानी शुरू कर दी. साथ ही अपने बड़े भाई के साथ गैंग में शामिल हो गया. विशाल पहले से ही गैंग का एक्ट‍िव मेंबर था.

पुलिस के अनुसार विजय और विशाल दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 जुलाई 2016 को एक व्यक्ति की लोहे के रॉड और स्टिक से हत्या कर दी थी. दोनों पिछले एक साल से फरार थे और लगातार ठिकाने और मोबाइल बदल रहे थे.

Advertisement
Advertisement