देश के अय्याश बाबाओं की फेहरिश्त में शामिल हुए वीरेंद्र देव दीक्षित के पापों की गठरी दिन पर दिन खुलती जा रही है. दिल्ली में आश्रम के नाम पर इस अय्याश बाबा के एक और अय्याशी के अड्डे का खुलासा हुआ है. मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW), चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के साथ दिल्ली पुलिस ने करावल नगर में बने एक आश्रम पर छापेमारी की.
मंगलवार को हुई छापेमारी को कवर करने आजतक की टीम भी पहुंची. करावल नगर के आश्रम पर छापेमारी के दौरान बाबा के अय्याशी के जाल में फंसी दो और नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. DCW का कहना है कि लड़कियों से पूछताछ की जाएगी और उनकी काउंसिलिंग भी की जाएगी.
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम पर देशभर में काम-वासना की पाठशाला चलाने वाले इस अय्याश बाबा के काले कारनामे एक-एक कर सामने आते जा रहे हैं. DCW को सूचना मिली थी कि करावल नगर के आश्रम में कुछ नाबालिग लड़कियां कैद कर रखी गई हैं.
दिल्ली पुलिस, DCW और CWC की टीम के साथ आजतक की टीम भी पहुंची छापेमारी करने. करावल नगर का यह आश्रम भी वहशी बाबा ने महिलाओं के लिए कैदखाने से बना रखा है. करावल नगर में अय्याश बाबा का यह आश्रम जिस इमारत में चल रहा था, उसमें एक खिड़की तक नहीं है.
यहां तक इमारत में हवा और धूप आने के लिए झरोखा तक नहीं छोड़ा गया है. इतना ही नहीं, आस-पास की ऊंची बिल्डिंग से कोई आश्रम के अंदर बाबा की कारस्तानी न देख ले, इसके लिए आश्रम की पूरी छत को प्लास्टिक से ढक दिया गया था.
कुल मिलाकर अय्याश बाबा ने इस आश्रम को भी अवैध किले जैसा बना रखा था. आजतक की टीम ने करावल नगर में स्थित इस आश्रम के आस-पास के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें तो यही पता था कि यह कोई सत्संग आश्रम है.
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय लोगों ने कभी इस आश्रम से सत्संग या पूजा-पाठ की आवाजें नहीं सुनीं. उन्होंने यह भी बताया कि इस आश्रम में अक्सर तड़के महिलाएं और लड़कियां आती-जाती थीं.
एक घंटे तक चली छापेमारी के दौरान महिला आयोग ने इस आश्रम से दो नाबालिग बच्चियों को मुक्त कराया. महिला आयोग की सदस्यों ने नाबालिग बच्चियों की पहचान उजागर न होने के उद्देश्य से उन्हें पर्दे में छिपाकर आश्रम से बाहर निकाला और पुलिस की गाड़ी से उन्हें सीधे प्रोटेक्शन रूम भेज दिया गया.
छापेमारी के दौरान मौजूद रहीं DCW की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने बताया कि इन आश्रमों में कैदकर रखी गईं लड़कियों का ब्रेन वॉश कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि अब तक ढोंगी बाबा के 8 आश्रमों पर छापेमारी हो चुकी है, जहां से कुल 48 नाबालिग बच्चियों को मुक्त करा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि करावल नगर में स्थित आश्रम पर छापेमारी से पहले, सीडब्ल्यूसी की टीम इलाके का मुआयना कर पूरी जानकारी जुटा चुकी थी. मालीवाल का कहना है कि बाबा के कई ठिकानों पर नाबालिग लड़कियों को रखा गया है. ज्ञात हो कि अय्याश बाबा के आश्रमों से अश्लील साहित्य के साथ-साथ संदिग्ध दवाइयों का पूरा भंडार भी मिला. ज्ञात हो कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर ढोंगी बाबा के देशभर में स्थित आश्रमों पर छापेमारी की जा रही है.