scorecardresearch
 

फरीदाबाद पुलिस ने सुलझाई पटना के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गुत्थी

आरोपियों ने बहाने से फरीदाबाद बुलाकर बिहार के प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण को गोली मारकर जंगल में अधमरी अवस्था में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि मृतक प्रवीण का मुख्य साजिशकर्ता वरुण कुमार पर लगभग 1.5 करोड़ रुपए बकाया था.

Advertisement
X
मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार
मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बिहार के एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में अभी उन्होंने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, हालांकि मुख्य आरोपी सहित करीब 6 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में वही हत्यारे हैं, जिन्होंने पटना के एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर शव को सूरजकुंड पाली रोड के जंगलों में फेंककर फरार हो गए थे. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बीते 29 नवम्बर की रात को पटना के रहने वाले प्रवीण विश्वकर्मा को पेमेंट का भुगतान करने के बहाने फरीदाबाद बुलाया था.

आरोपियों ने बहाने से फरीदाबाद बुलाकर बिहार के प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण को गोली मारकर जंगल में अधमरी अवस्था में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि मृतक प्रवीण का मुख्य साजिशकर्ता वरुण कुमार पर लगभग 1.5 करोड़ रुपए बकाया था. यही बकाया राशि लौटाने के बहाने वरुण ने प्रवीण को पटना से फरीदाबाद बुलाया था. उसने बाकायदा प्रवीण को दिल्ली का एयर टिकट भी भेजा था.

Advertisement

प्रवीण जब फरीदाबाद में वरुण के पास पहुंचा तो वरुण ने अपने दो बाउंसरों की मदद से पहले तो प्रवीण कुमार की जबरदस्त पिटाई की और उसके बाद फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड से लगी पहाड़ियों की ओर ले गए. वहां उन्होंने प्रवीण को गोली मार दी. वे प्रवीण को जंगल में मरा समझ छोड़ गए थे.

पुलिस अभी हत्या के मास्टरमाइंड वरुण सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात पुलिस हिरासत में आरोपियों को हंसता हुआ देखकर होगी. पुलिस हिरासत में आरोपियों का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आरोपी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ पुलिस भी हंसती नजर आ रही है.

बताते चलें कि इस मामले में फरीदाबाद पुलिस पर लापरवाही बरतने के भी आरोप लगे थे. प्रवीण ने गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पुलिस और पटना में अपने एक मित्र को फोन कर बचाने की गुहार लगाई. लेकिन फरीदाबाद पुलिस की तरफ से उसे कोई मदद नहीं मिली थी.

मृतक के साले रंजीत कुमार ने आरोप लगाया था कि अगर समय पर पुलिस मदद मिल जाती तो प्रवीण की जान बचाई जा सकती थी . मृतक के परिजनों ने भी आरोप लगाया था कि फरीदाबाद पहुंचने के बाद वे फरीदाबाद पुलिस को जंगल की लोकेशन बताते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें 6 घंटे तक बरगलाती रही.

Advertisement

अब पुलिस की हिरासत में आरोपियों का इस तरह हंसना और साथ में पुलिस वालों का भी हंसने में उनका साथ देना, उनकी लापरवाही को उजागर कर रहा है. पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भले अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि अब तक पुलिस मुख्य साजिशकर्ता वरुण को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Advertisement
Advertisement