दिल्ली में एक युवक ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना से पहले युवक का पिता अपनी पत्नी को पीट रहा था, इस बात से नाराज होकर बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद आरोपी ने ही पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
मामला दिल्ली के निहाल विहार का है. मृतक दिनेश (48) परीवार के साथ लक्ष्मी पार्क एरिया में रहता था. दिनेश बेलदारी का काम करता था.आए दिन उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता. बीते मंगलवार आधी रात को भी दिनेश का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. गुस्से में दिनेश ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. तभी उसका 19 वर्षीय बेटा राहुल अपनी मां को बचाने लगा
अपनी मां को इस तरह पिटता देख राहुल रसोई से छुरा लेकर आया और पिता पर हमला कर दिया. राहुल ने दिनेश के सीने और सिर पर वार किया, जिसके बाद वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर गया. इस बीच झगड़े में हुई चीख पुकार की आवाजें सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए. राहुल ने खुद ही पुलिस को कॉल करके बताया कि उसने पिता का खून कर दिया है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां दिनेश खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था. पुलिस फौरन उसे अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.