scorecardresearch
 

सरेंडर से पहले कैमरे पर आया आशीष पांडे, कहा- अपनी सुरक्षा में निकाली थी बंदूक

आशीष ने कोर्ट में आत्मसमर्पण से पहले कैमरे पर कहा "मेरे पास पिस्टल की लाइसेंस है, मैंने अपनी सुरक्षा में पिस्टल निकाली थी. पॉलिटिकल फैमिली से होना कोई गुनाह नहीं, मैं अपना बिजनेस करता हूं."

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस आशीष की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही थी
दिल्ली पुलिस आशीष की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही थी

Advertisement

दिल्ली के पांच सितारा होटल में पिस्टल के साथ रंगबाजी दिखाने वाले आशीष पांडे ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले उसने कोर्ट में जो अर्जी दी थी, उसकी कॉपी आजतक के हाथ लगी है. यही नहीं इससे पहले आशीष ने पहली बार कैमरे पर आकर अपनी सफाई भी पेश की है.

दिल्ली के मशहूर पांच सितारा हयात होटल के पॉर्च में 14 अक्टूबर की रात को पूर्व सांसद के बेटे और विधायक के भाई आशीष पांडे ने तमंचा लहराया था. रंगबाजी दिखाई थी. 15 अक्टूबर को उसका ये वीडियो वायरल हुआ और 16 अक्तूबर को दिनभर देश की मीडिया पर ये खबर छाई रही. सब की नज़र इस बंदूकबाज़ की बंदूक और उसकी गुलाबी पैंट पर ही गड़ी रही.

आशीष ने कोर्ट में आत्मसमर्पण से पहले कैमरे पर कहा "मेरे पास पिस्टल की लाइसेंस है, मैंने अपनी सुरक्षा में पिस्टल निकाली थी. पॉलिटिकल फैमिली से होना कोई गुनाह नहीं, मैं अपना बिजनेस करता हूं. कोर्ट में सरेंडर करूंगा, और अपनी बात रखूंगा. एक बार आप लोग सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखिए कि मुझे जान से मारने की धमकी उन लोगों ने दी थी."

Advertisement

जैसे ही आशीष पांडे की सरेंडर एप्लीकेशन सामने आई, उसके कुछ देर बाद ही आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. बताते चलें कि दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में पिस्तौल लहराने के बाद से फरार चल रहे बसपा के एक पूर्व सांसद के बेटे की तलाश में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बुधवार को कई जगहों पर छापेमारी की थी.

जबकि दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है. दरअसल, 14 अक्टूबर की देर रात बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे ने एक पूर्व कांग्रेसी विधायक के बेटे गौरव कंवर को धमकी देने के लिये पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी होटल में अपनी पिस्तौल निकाल ली थी.

Advertisement
Advertisement