दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल के बाहर एक शख्स ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. यही नहीं उसने पहले अपनी पत्नी की कार में टक्कर मारी और फिर उसके साथ वहीं बदसलूकी की. उसने अपनी पत्नी के बाल पकड़कर अपनी गाड़ी चला दी और उस लड़की घसीटते हुए कई मीटर तक ले गया.
ये वारदात दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित एक फाइव होटल के बाहर की है. वाक्या सोमवार की रात का है. लड़की का कहना है कि वो होटल ताज डिप्लोमेट से जैसे ही अपनी कार से बाहर निकली, तभी उसका पति से उसे फॉलो करते हुए आया और उसकी कार में टक्कर मार दी.
फिर उसने एक रॉड से उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और वहीं अपनी पत्नी की पिटाई की. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी के बालों को पकड़कर अपनी गाड़ी चला दी. और दूर तक उसे घसीटते हुए ले गया. घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी ढाई साल पहले हुई थी. पिछले 6 महीने से दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. लड़की ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा रखा था. लड़की की मां ने बताया "लड़का शुरू से ही दहेज की मांग कर रहा था. लड़के का नाम संदीप है, वह शालीमार बाग में रहता हैं."
लड़की का आरोप है कि घटना के वक्त उसकी सास भी दूसरी गाड़ी में मौजूद थी और उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की. सोमवार की देर रात घटी इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.