दिल्ली में 67 साल के एक बुजुर्ग ने बहादुरी दिखाते हुए दो झपटमारों को दबोच लिया. बाद में दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस कारनामे के लिए बुजुर्ग को सम्मानित किया है.
मामला नार्थ ईस्ट दिल्ली का है. जहां 20 अक्टूबर की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे 67 वर्षीय रविन्द्र कुमार अपनी पत्नी के साथ घर के पास ही मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. तभी अचानक बाइक पर सवार दो झपटमार वहां पहुंचे और उनकी पत्नी के कानों के झुमके छीनकर भागने लगे.
इसी बीच बुजुर्ग रविन्द्र ने साहस और हौंसले का परिचय देते हुए दोनों झपटमारों पर हमला कर दिया. वे दोनों बदमाशों से भिड़ गए. अकेले ही बिना जान की परवाह किए उन्होंने ने दोनों बदमाशो सें लोहा लिया और उन्हें पकड़ लिया. जैसे ही रविन्द्र ने बदमाशों को पकड़ा तो पुलिस भी वहां पहुच गई और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इस तरह से अपनी जान की परवाह किए बगैर बहादुर बुज़ुर्ग रविन्द्र ने न सिर्फ अपनी पत्नी के झुमके बचाये बल्कि अपराधियो के मंसूबे तोड़कर उन्हे पुलिस के हवाले भी किया. उनका बहादुरी भरा यह कारनामा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.
इस बहादुरी के लिए नार्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अजित सिंघला ने बहादुर बुज़ुर्ग रविन्द्र को एक हजार रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. बुज़ुर्ग रविंद्र ने अपनी बहादुरी से एक मिसाल पेश की. जिससे साबित होता है कि अगर हौंसला हो तो विपरीत परिस्थितियों का भी इंसान जीत हासिल कर सकता है.