राजधानी दिल्ली में किडनैपिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने ही मालिक के बेटे को किडनैप कर लिया. पुलिस किडनैपर्स को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. किडनैपर्स के पास से फिरौती के 4 करोड़ रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.
दरअसल नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी, 2018 को साउथ दिल्ली के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण हो गया था. किडनैपर्स ने कारोबारी से बेटे के बदले 10 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी.
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर कारोबारी के बेटे का साउथ दिल्ली से अपहरण कर लिया था. अपहरण करने वालों में कारोबारी का पूर्व कर्मचारी राहुल भी शामिल था. उन्होंने पहले फोन कर कारोबारी से 10 करोड़ रुपये मांगे. फिर नेगोशिएसन करने पर वे 5 करोड़ पर राजी हुए.
पुलिस ने बताया कि अंततः किडनैपर्स को 4 करोड़ रुपये फिरौती पर राजी कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि राहुल ने नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने के लिए अपने तीन साथियों के साथ मिलकर किडनैपिंग की साजिश रची.
राहुल ने कारोबारी के बेटे को किडनैप कर यमुना पार के इलाके में एक घर में छिपा रखा था . लेकिन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किडनैपर्स की अनुभवहीनता का फायदा उठाया और कारोबारी के बेटे को सकुशल रिहा कराने में कामयाबी हासिल की.