scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप के आरोपी राम सिंह ने की खुदकुशी

पूरे देश को हिला देने वाले दिल्ली गैंगरेप के सबसे अहम आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि राम सिंह ने सुबह 5 बजे फांसी लगाई. राम सिंह की सुसाइड की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट घटना की जांच करेंगे.

Advertisement
X

देश को हिला देने वाले दिल्ली गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी राम सिंह ने जान दे दी. अजीब बात है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में राम सिंह ने फांसी लगा ली. रविवार रात से वो बेचैन था. उसकी बैरक में 3 और कैदी मौजूद थे. उनमें से एक ने रात 2 बजे के करीब राम सिंह को बेचैनी से टहलते देखा था और सुबह 5 बजे जेल के गार्ड ने उसे दरवाज़े के ऊपर बने झरोखे से लटकता पाया.

Advertisement

जेल अधिकारियों के मुताबिक राम सिंह ने जेल की ओर से मिली दरी, कंबल और अपने कपड़ों से रस्सी बनाई और पाजामे के नाड़े से फांसी का फंदा बना लिया. राम सिंह तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद था.

मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट इस मामले की जांच कर रहे हैं, वे तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. सोमवार को साकेत फास्ट ट्रैक कोर्ट में राम सिंह की पेशी होनी थी. लेकिन उससे पहले ही उसने जान दे दी.

तिहाड़ जेल में गैंगरेप केस के बाकी आरोपियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन सभी पर चौबीसों घंटे पैनी नजर रखी जा रही है. हर सेल के सामने एक पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है. इस बीच, क्राइम इनवेस्टिगेशन टीम ने तिहाड़ जेल पहुंचकर तफतीश शुरू कर दी है.

Advertisement

कौन था राम सिंह
राम सिंह ही वो आरोपी था जिसने अदालत में कहा था कि उसने बहुत बड़ा गुनाह किया है लिहाज़ा उसे फांसी दे दी जाए. उसके गुनाहों की सजा का इंतज़ार अभी पूरा देश कर ही रहा था कि उसने खुद ही अपनी मौत को अंजाम दे दिया. राम सिंह उस बस को चला रहा था जिसमें 16 दिसंबर की रात 23 साल की युवती के साथ गैंगरेप हुआ था. बताया जाता है कि राम सिंह का बर्ताव बेहद अकड़ भरा था. वो ज़िद्दी था, चिड़चिड़ा था और बहुत जल्द गुस्से में आ जाता था. इसीलिए रामसिंह के दोस्त उसे मेंटल कह कर भी पुकारते थे. राम सिंह का एक हाथ खराब था, दूसरे हाथ में लोहे की रॉड पड़ी हुई थी फिर भी बस चलाने में उसे कोई दिक्कत नहीं थी.

दिल्ली में गैंगरेपः 16 दिसंबर की दर्दनाक घटना
क़रीब 3 महीने पहले, 16 दिसंबर की रात दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में हुई इस वारदात के बाद देश भर में गुस्से की लहर दौड़ गई थी. चलती बस में 23 साल की युवती के साथ ऐसी दरिंदगी हुई, जैसी पहले किसी ने सुनी नहीं थी. युवती के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया. बस में युवती के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था. आरोपियों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई की. मनमानी करने के बाद उन्होंने दोनों को बस से बाहर फेंक दिया. युवक और युवती दोनों की हालत नाज़ुक थी. 18 दिसंबर को राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. राम सिंह सबसे पहले पकड़ा गया था. राम सिंह का छोटा भाई मुकेश सिंह भी इस केस में आरोपी है. वो भी तिहाड़ जेल में बंद है. इसके अलावा चार और लोग जेल में बंद.

Advertisement

तिहाड़ जेल में खुदकुशी, उठ रहे हैं सवाल
तिहाड़ जेल में खुदकुशी, वो भी ऐसे हाई प्रोफाइल केस के मुख्य आरोपी की, जिसे लेकर पूरे देश में तहलका मचा हुआ था. ज़ाहिर है सवाल तो उठते हैं. आखिर कैसे कोई कैदी, जेल की बैरक में फांसी लगा सकता है. चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा का दावा करने वाली तिहाड़ जेल के सुरक्षाकर्मी क्या नींद में मदहोश थे.

राम सिंह गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी था, उसकी सुरक्षा पर खास निगाह क्यों नहीं रखी गई.

गौर करने वाली बात है कि जब राम सिंह को तिहाड़ में लाया गया था तो कैदियों ने बुरी तरह उसकी पिटाई की थी. उसके बाद रामसिंह को अलग सेल में रखा गया था. अब सवाल ये है कि इतना कुछ होने के बावजूद क्या राम सिंह की सेल के बाहर 24 घंटे निगरानी रखी गई थी.

इतने संवेदनशील मामले के आरोपियों की सुरक्षा के लिए क्या ख़ास इंतजाम किए गए थे और सबसे बड़ा सवाल ये कि राम सिंह की खुदकुशी से पहले जेल प्रशासन को ये अंदेशा क्यों नहीं हुआ कि वो ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकता है. पहले से एहतियाती इंत़जाम क्यों नहीं किए गए.

Advertisement
Advertisement