scorecardresearch
 

दिल्‍ली गैंगरेप केस में 21 जनवरी से होगी रोजाना सुनवाई

पूरे देश को आंदोलित कर देने वाला दिल्‍ली गैंगरेप केस अब फास्‍ट ट्रैक कोर्ट को सौंप दिया गया है. 21 जनवरी से इस केस की रोजाना सुनवाई होनी है.

Advertisement
X

पूरे देश को आंदोलित कर देने वाला दिल्‍ली गैंगरेप केस अब फास्‍ट ट्रैक कोर्ट को सौंप दिया गया है. 21 जनवरी से इस केस की रोजाना सुनवाई होनी है.

Advertisement

मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह ने दी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि फेयर ट्रायल के लिए किसी और शहर में हो सुनवाई की जाए. दूसरी ओर, एक अन्‍य आरोपी विनय शर्मा ने तिहाड़ में पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने इस बारे में 21 जनवरी तक तिहाड़ प्रशासन से जवाब मांगा है.

गैंगरेप मामले में शुरू में अपना अपराध कबूल करने वाले आरोपी अब अपनी बात से पलट रहे हैं. ऐसे आरोपी अब कोर्ट को बता रहे हैं कि उन्‍होंने दबाव में बयान दिया था.

गौरतलब है कि दिल्‍ली गैंगरेप मामले में दिल्‍ली पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. पुलिस फरवरी में सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी. पुलिस इस मामले में और फॉरेसिंक सबूत जुटा रही है. मुलजिमों के दातों के सैंपल भी लिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement