जिस वारदात ने पूरे देश को हिला दिया, उस वारदात के दरिंदों से हिसाब लेने का वक्त आ गया है. 16 दिसंबर को चलती बस में हुए गैंगरेप और उसके बाद पीड़ित लड़की की मौत के आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस गुरुवार को साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है.
पुलिस ने बनाई है ई चार्जशीट
गुनहगारों को सज़ा दिलाने में कोई कसर या लापरवाही बाकी ना रह जाए, इसके लिए सूत्रों के मुताबिक
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक चार्जशीट भी बना ली है, जिसे कोर्ट में पेश करने से पहले हाईकोर्ट के किसी सीनियर वकील या फिर जज को दिखाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. खबर है कि चार्जशीट को पिछले उन सभी जघन्य वारदात के अध्ययन के बाद बनाया गया है जिनके आरोपियों को पुलिस सजा दिलाने में कामयाब रही.
CFSL रिपोर्ट भी पेश करेगी पुलिस
आरोप पत्र को धारदार बनाने के लिए पुलिस CFSL रिपोर्ट भी पेश करेगी. पुलिस ने आरोपियों के डीएनए सैंपल, खून के नमूने, बाल के टुकड़े फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजे थे. फॉरेसिंक रिपोर्ट के अलावा आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस के पास तीन अहम सबूत हैं. लड़की का बयान, लड़की के दोस्त की गवाही और दो आरोपियों का कबूलनामा. इसके अलावा आरोपियों, गैंगरेप की शिकार लड़की और उसके दोस्त का सेल फोन लोकेशन इस आरोप तय़ करने और सज़ा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा.
आरोपियों पर लगी हैं 9 धाराएं
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ मुख्य रुप से नौ धाराएं लगाई गई हैं, ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. सभी आरोपियों पर गैंगरेप के अलावा हत्या धारा 302, 307, 365, 396, 376 टू जी, 394, 201 और 34 के तहत गैंगरेप के अलावा हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, लूट, डकैती और सबूत नष्ट करने की कोशिश का इल्जाम भी लगाया गया. इन संगीन धाराओं के अलावा दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 377 यानी सोडोमी का भी मामला दर्ज किया.
40 गवाहों का बयान है दर्ज
चार्जशीट में 16 दिसंबर की रात बस में लड़की और उसके दोस्त के साथ कैसे क्या हुआ, उसका एक-एक ब्योरा दर्ज है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने चार्जशीट तैयार करने के लिए 40 गवाहों का बयान दर्ज किया.
सूत्रों के मुताबिक चार्टशीट दाखिल करने से पहले दिल्ली पुलिस बंद कमरे में केस की सुनवाई के लिए एक अर्जी दाखिल करेगी. खबर ये भी है कि पुलिस केस की सुनवाई से मीडिया को दूर रखने की मांग भी कर सकती है.
बररहाल बहादुर लड़की के लिए इंसाफ की मांग कर रहे लोगों को उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस की ये चार्जशीट आरोपियों को उसके किए की कड़ी दिलाने में अहम कड़ी साबित होगी.