दिल्ली गैंगरेप का छठा आरोपी नाबालिग है. दिल्ली के ज्यूविनाइल जस्टिस बोर्ड के मजिस्ट्रेट यह फैसला दिया है. महिस्ट्रेट ने यह फैसला छठे आरोपी के स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर दिया है.
दरअसल, छठे आरोपी की उम्र को लेकर शुरू से ही विवाद चला आ रहा था. यूपी के एक स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी का जो सर्टिफिकेट दिया था, उसके मुताबिक उसकी उम्र 17 साल और छह महीने थी, जबकि दिल्ली पुलिस चाहती है कि आरोपी का बोन टेस्ट कर उसकी उम्र का पता लगाया जाए.
गैंगरेप केस के इस छठे आरोपी को नाबालिग घोषित करने के साथ ही अब साफ हो गया है कि उसका केस जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में ही चलेगा. सर्टीफिकेट में इस आरोपी की जन्मतिथि 4 जून 1995 है. वारदात के दिन आरोपी की उम्र 17 साल 6 महीने थी.
गौरतलब है कि इसी आरोपी ने गैंगरेप के दौरान सबसे बर्बर और जघन्य वारदात को अंजाम दिया था. इसी ने बाकी आरोपियों को गैंगरेप के लिए उकसाया.
इस नाबालिग को फांसी देने के चार कारण जानने के लिए क्लिक करें... http://specials.intoday.in/juvenile-rapist/hindi/