scorecardresearch
 

गैंगरेप पीड़िता की मौत, गहरे सदमे में देश

दिल्‍ली में वीभत्‍स तरीके से गैंगरेप का शिकार बनी लड़की की जिंदगी आखिरकार नहीं बचाई जा सकी. लड़की ने सिंगापुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दुखद घटना के बाद एक बार फिर से देश में दुख व आक्रोश की लहर फैलती नजर आ रही है.

Advertisement
X

दिल्‍ली में वीभत्‍स तरीके से गैंगरेप का शिकार बनी लड़की की जिंदगी आखिरकार नहीं बचाई जा सकी. लड़की ने सिंगापुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दुखद घटना के बाद एक बार फिर से देश में दुख व आक्रोश की लहर फैलती नजर आ रही है.

Advertisement

माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दम तोड़ा
दिल्‍ली में दरिंदगी का शिकार बनी देश की बेटी 13 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार हार गई. बीती रात भारतीय समय के मुताबिक करीब सवा 2 बजे उसने सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दम तोड़ दिया. 27 दिसंबर को सुबह जब गैंगरेप पीड़ित को इलाज के लिए सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तो पीड़ित के घरवालों के साथ-साथ लोगों में उम्मीद जगी थी. सभी को यही उम्मीद थी कि सिंगापुर से नई जिंदगी के साथ लौटेगी दिल्ली की बेटी. लेकिन बीती रात भारतीय समय के मुताबिक करीब सवा 2 बजे सिंगापुर से जो खबर आई, उसने सभी को हिला कर रख दिया.

इंसाफ के लिए 'मौन धरना'
दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर बड़ी संख्‍या में आम लोग जमा होकर पीडि़त परिवार के लिए न्‍याय की मांग कर रहे हैं. लोग सरकार से जल्‍द से जल्‍द इंसाफ की मांग कर रहे हैं. लोग बिना हंगामा खड़ा किए 'मौन धरना' दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी इसी धरने में शरीक हैं. वारदात में जान गंवाने वाली बहादुर लड़की को श्रद्धांजलि दी जा रही है. 

Advertisement

देश मौत को व्‍यर्थ न जाने दे: राष्‍ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख जताया है. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पीड़िता की मौत को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा कभी न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर सम्भव उपाय करेगी.

आक्रोश को सही दिशा देंगे: प्रधानमंत्री
इस गंभीर घटना से देश के आम व खास, सभी लोग बेहद आहत हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुखद घटना के बारे में कहा कि वे इससे बेहद आहत हैं. उन्‍होंने कहा, 'इस दुख की घड़ी में मैं लड़की के परिवारवालों और दोस्‍तों के साथ खड़ा हूं.' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घटना से उपजे आक्रोश को सही दिशा दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि लड़की की मौत को बेकार नहीं जाने देंगे.

शांति बनाए रखें लोग: शीला दी‍क्षित
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दी‍क्षित ने कहा, 'पीडि़ता के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. वह लड़की बहुत बहादुरी के साथ लड़ी.' शीला दीक्षित ने लोगों से अपील की कि दुख की इस घड़ी में लोग शांति बनाए रखें. उन्‍होंने कहा कि इस तरह की घटना हमारे लिए शर्म की बात है.

आक्रोश थामने की कोशिश में दिल्‍ली पुलिस
सिंगापुर में पीडि़ता की मौत के बाद राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षा-व्‍यवस्‍था और कड़ी कर दी गई है. पुलिस जनाक्रोश थामने की कोशिशों में जुट गई है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है कि आम जनता के लिए इंडिया गेट की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा राजपथ और विजय चौक की ओर जाने वाले रास्तों को भी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

दिल्‍ली के 10 मेट्रो स्‍टेशन बंद
दिल्‍ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 10 मेट्रो स्‍टेशनों को बंद कर दिया गया है. जिन स्‍टेशनों को बंद किया गया है, उनमें राजीव चौक, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, केंद्रीय सचिवालय, बाराखंभा रोड शामिल हैं.

विशेष विमान से लाया जाएगा शव
पीड़ित लड़की ने सिंगापुर के मशहूर माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बीती रात अपनी आखिरी सांसे ली. डॉक्‍टरों ने उसे बचाने की कोशिश तो पूरी की, लेकिन ऊपरवाले को शायद कुछ और ही मंजूर था. भारतीय हाई कमीशन ने जानकारी दी है कि लड़की के शव को शनिवार दोपहर विशेष विमान से बाद भारत लाया जाएगा. उच्‍चायोग ने कहा कि लड़की की जान बचाने की हरसंभव कोशिश की गई.

अस्‍पताल प्रशासन ने जताया दुख
सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के सीईओ ने प्रेस रिलीज जारी कर लड़की की मौत पर अफसोस जताया. अस्‍पताल ने कहा, 'हमें ये दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि 29 दिसंबर को सिंगापुर के समय के मुताबिक सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर मरीज ने दम तोड़ दिया. मौत के समय लड़की के घरवाले और भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौजूद थे. दुख की इस घड़ी में माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के डॉक्टरों की टीम, नर्स और कर्मचारी लड़की के परिवार के साथ हैं.'

Advertisement

लड़की के साहस की हर ओर सराहना
माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के सीईओ के मुताबिक, लड़की के शरीर को इस कदर चोट पहुंचाई गई कि उसके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया. सिंगापुर अस्पताल ने कहा कि लड़की ने इलाज के दौरान असीम साहस का परिचय दिया.

Advertisement
Advertisement