दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित छात्रा 5वें दिन भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत से जूझ रही है. शुक्रवार शाम जारी किए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक लड़की अभी भी खतरे से बाहर नहीं है. डॉक्टरों ने कहा है कि प्लेटलेट्स में बढोतरी हुई है लेकिन तबीयत में उतार चढ़ाव जारी है.
अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित लड़की के खून में इंफेक्शन फैलने का डर अभी भी बना हुआ है और वो इसे रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इंफेक्शन की वजह से ही उसका डब्ल्यूबीसी गिरा है.
डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित लड़की होश में है और उसकी पल्स रेट सामान्य चल रही है. इस लिहाज से उसकी हालत में थोड़ा सुधार भी देखा जा सकता है.
डॉक्टर ने कहा, 'लड़की अपनी मां से बात करना चाहती है. उसने पानी भी मांगा. वह बोलने की कोशिश कर रही है.
डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वह अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने की बजाय लड़की की सलामती की दुआ करें.